तुम हमारे बनो ना बनो खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Tum Humare Naa Bano Naa Bano Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Tum Humare Naa Bano Naa Bano Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
तुम हमारे बनो ना बनो,
तुम हमारे बनो ना बनो,
हम तुम्हारे रहेंगे सदा,
तुम हमारी सुनो ना सुनो,
हम तो दिल की कहेंगे सदा,
मुझको विश्वास है साँवरे,
तुम हमारे बनो ना बनो,
तुम हमारे बनो ना बनो,
हम तुम्हारे रहेंगे सदा,
तुम हमारी सुनो ना सुनो,
हम तो दिल की कहेंगे सदा,
मुझको विश्वास है साँवरे,
इक न इक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन हाथ धरोगे………
माना हम है नालायक बड़े,
हमको लायक बना लीजिये,
आप से बस यही प्रार्थना,
अपना सेवक बना लीजिये,
छीन करके मेरे अवगुणों को,
सद्गुणों से ये झोली भरोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक ना एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है साँवरे,
इक न इक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन हाथ धरोगे………
हमको मंजिल की परवाह नहीं,
तेरी राहों पे हम चल पड़े,
हमको दुनियां से क्या वास्ता,
हम तो तेरी शरण में पड़े,
मुझको विश्वास है साँवरे,
इक न इक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन हाथ धरोगे………
मेरी आँखों में सूरत तेरी,
नाम होंठों पे बस आपका,
रोमी बातें करे आपकी,
दिल पे अधिकार है आपका,
मुझको विश्वास है सांवरे,
मुझको विश्वास है साँवरे,
इक न इक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन हाथ धरोगे………
मुझको विश्वास है साँवरे,
इक न इक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन हाथ धरोगे………