घर में गलत जगह तो नहीं रखा है मनी प्लांट? फायदे की जगह होगा नुकसान
घर में मनी प्लांट लगाना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इसे लगाने से आर्थिक तंगी खत्म हो जाती है.
अगर घर में मनी प्लांट लगाने जा रहे हैं तो उसे भूलकर भी घर की उत्तर पूर्व दिशा में न लगाएं.
अगर आप उत्तर पूर्व दिशा में मनी प्लांट लगाते हैं तो घर के सदस्यों की इनकम पर असर पड़ता है.
खास ध्यान रहे कि मनी प्लांट की बेल नीचे की ओर झुकी हुई या फर्श को छू नहीं रही हो.
वास्तु के अनुसार, घर में लगे मनी प्लांट की बेल जमीन को छू रही है तो इससे घर में कंगाली आ जाती है.
अगर घर में मनी प्लांट लगा रहे हैं तो यह भी ध्यान रखें कि वह कभी भी सूखना नहीं चाहिए.
भूलकर भी मनी प्लांट तो घर के वॉशरूम के आसपास न लगाएं, यह शुभ नहीं होता है.
अगर कोई आपके मनी प्लांट की बेल मांगे तो इनकार कर दें, इसी तरह किसी दूसरे से आप भी न लें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट के लेन-देने से शुक्र ग्रह प्रभावित होता है, जिससे गरीबी आती है.