खाटू का नज़ारा खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Khatu Ka Nazara Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Khatu Ka Nazara Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
देख लिया जग मैंने सारा मेरे सांवरे.
तेरे द्वार जैसा ना तेरे खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने सारा मेरे सांवरे ……………
जो भी इक वारि खाटू की नगरीय,
मन में बसा गया यादों की गठरिया,
फिर दिल लागे ना बेचारा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा ना तेरे खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने सारा मेरे सांवरे ……………
खाटू के कण कण में आप ही समाये हैं,
जय श्री श्याम श्याम गूंजती दिशाएं हैं,
बहती है भक्ति की धरा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा ना तेरे खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने………………
कैसे करूँ वर्णन महिमा निराली को,
नीले की सवारी को कमली वो काली को,
झूलते निशान वो जैकारा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा ना तेरे खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने सारा मेरे सांवरे …………..
करे सतविंदर बयां वो लिखाई से,
सोच की कलम और आंसू की स्याही से,
गोल्डी धामी ने भी दिल हारा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा ना तेरे खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने सारा मेरे सांवरे ……………