चुपके से बाबा आएगा खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Chupake Se Baba Aayega Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Download Chupake Se Baba Aayega Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics :MP3 | MP4 | M4R iPhone | Download For Android Phone | Download For Apple Phone | Download For Audio File | Download For Video File
Chupake Se Baba Aayega Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
Chupake Se Baba Aayega Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
चुपके से बाबा आएगा,
मेरे सर पर हाथ फिरायेगा,
फ़िर मुझको गले लगाएगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया,
चुपके से बाबा आएगा,
फ़िर मुझको गले लगाएगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया……….
तेरे नाम से ही मेरा नाम चले,
कृपा से तेरी पहचान मिले,
देखे ये ज़माना प्यार तेरा,
तूने पूरा किया अरमान मेरा,
ना जाने क्या रिश्ता है,
लगता तू अपना है,
चरणों में तेरे मैं, बैठा रहूँ,
मेरे श्याम सा मैं तो होने लगा,
रहमत बाबा की पाने लगा,
इत्तर सा मैं महकाने लगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा, ओ,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया…….
मेरे दिल में बसी तस्वीर तेरी,
तेरे दर से बनी तकदीर मेरी,
तेरे जैसा दयालु और नहीं,
मेरा तो सहारा श्याम तू ही,
दीवाना मैं तेरा हूँ,
जगता ना सोता हूँ,
खयालों में तेरे मैं, खोया रहूँ,
खुशियाँ जीवन में है हर पल,
तेरा ही बाबा है ये असर,
जय कौशिक पर है तेरी नज़र,
ये सोच के मन हर्षाये, मेरा,
ओ, जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया…….
चुपके से बाबा आएगा,
मेरे सर पर हाथ फिरायेगा,
फ़िर मुझको गले लगाएगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया…….