साई बाबा तुझपे हमे ऐतबार साईं बाबा हिंदी भजन लिरिक्स
Sai Baba Tujhpe Hume Aitbaar Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics
Sai Baba Tujhpe Hume Aitbaar Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
साई बाबा तुझपे हमे ऐतबार
साई बाबा तुझपे हमे ऐतबार
रहेगा तेरा यूँही हमपे ये प्यार
रहेगा तेरा यूँही हमपे ये प्यार
तुझे चाहने वाले है बेशुमार
तुझे चाहने वाले है बेशुमार
सभी के लिए है खुले तेरे द्वार
रहेगा तेरा यूँही हमपे ये प्यार
शिरडी में नित रोग कई धर्मो के आते
आ तेरे दरबार में सब शीश नवाते
शिरडी में नित रोग कई धर्मो के आते
आ तेरे दरबार में सब शीश नवाते
रंक या राजा में नहीं भेद यहाँ पे
तेरी नज़र में है सभी एक यहाँ पे
जैसे कर्म हो, हो वैसे फल मिले
है जुदा जुदा सबकी मंज़िले
तुझको ध्याये उनको होती नहीं है हार
साई बाबा तुझपे हमे ऐतबार
साई बाबा तुझपे हमे ऐतबार
रहेगा तेरा यूँही हमपे ये प्यार
सभी के लिए है खुले तेरे द्वार
साई तेरे नाम का जो लेते सहारा
डूबे ना मजधार मिले पाए किनारा
साई तेरे नाम का जो लेते सहारा
डूबे ना मजधार मिले पाए किनारा
साईनाथ जो भी तुझे दिल से पुकारे
उसके दयावान तुम्हे बिन है सुधारे
धुप छाव को खेले ज़िन्दगी
करनी है हमे तेरी बंदगी
सूनी ज़िन्दगी में लाया है तू बहार
साई बाबा तुझपे हमे ऐतबार
साई बाबा तुझपे हमे ऐतबार
रहेगा तेरा यूँही हमपे ये प्यार
सभी के लिए है खुले तेरे द्वार
तुझे चाहने वाले है बेशुमार
तुझे चाहने वाले है बेशुमार
रहेगा तेरा यूँही हमपे ये प्यार
रहेगा तेरा यूँही हमपे ये प्यार