धरती गाये साई राम साईं बाबा हिंदी भजन लिरिक्स
Dharti Gaaye Sai Ram Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics
Dharti Gaaye Sai Ram Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
धरती गाये साई राम
अम्बर गाये साई श्याम
धरती गाये अम्बर गाये
नदिया गाये सागर गाये
महिमा शिर्डी धाम के
महिमा शिर्डी धाम के
हर दिशा में धूम मची है
साई तुम्हारे नाम के
साई तुम्हारे नाम के
धरती गाये साई राम
अम्बर गाये साई श्याम
धरती गाये साई राम
अम्बर गाये साई श्याम
तेरे धूने की भबूती को
जो माथे धारण कर लेते
माथे धारण कर लेते
जो माथे धारण कर लेते
तेरे धूने की भबूती को
जो माथे धारण कर लेते
पाते रोगो से मुक्ति
वो काया कुंदन कर लेते
जो काया कुंदन कर लेते
मिल जाती है नेहमत उनको
मिल जाती है नेहमत उनको
बिना मोल बिन दाम के
बिना मोल बिन दाम के
बिना मोल बिन दाम के
धरती गाये साई राम
अम्बर गाये साई श्याम
धरती गाये साई राम
अम्बर गाये साई श्याम
तेरे दर रेहमतो की ही
सदा बरसात होती है
सदा बरसात होती है
सदा बरसात होती है
तेरे दर रेहमतो की ही
सदा बरसात होती है
वहाँ बेकार पत्थरो को
बनाया जाता मोती है
बनाया जाता मोती है
तुम भक्तों को
बाँटते दौलत
तुम भक्तों को
बाँटते दौलत
सच्चे सुख आराम की
सच्चे सुख आराम की
सच्चे सुख आराम की
धरती गाये साई राम
अम्बर गाये साई श्याम
धरती गाये साई राम
अम्बर गाये साई श्याम