काशी में कैलाशी शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Kaashi Mein Kailashi Shiv Hindi Bhajan Lyrics
Kaashi Mein Kailashi Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
बम भोले बम भोले,
कैलाश का वासी, बम भोले,
मिलता है जो काशी बम भोले,
डमरुँ पर नाचे झूम झूम,
कर दूर उदासी बम भोले,
मन का भोला मेरा भोले नाथ,
लगता सुंदर गौरा के साथ
दुनिया के पालक हारी……,
मेरा भोले नाथ भोला भंडारी,
करता है नंदी की सवारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
भोला नाथ भोला भंडारी……
भोला नाथ भोला बद्री,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
पूजती है जिनको दुनिया ये सारी
नाम पुकारे, कहे त्रिपुरारी,
माथे पे चंदा है भस्म लगाये
नागों के माला गले में ये प्यारी,
करते हैं सबके मन में वास,
जितने अघोरी इनके दास,
मेरे नीलकंठ विषधारी,
मेरा भोला नाथ भोला भंडारी,
करता है नंदी की सवारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
भोले नाथ भोला भंडारी……
देवों के देवा अजब तेरी माया,
जटाधारी तू गंगाधारी कहलाया,
या भष्मासुर को भस्म तूने भोले,
उठा तू भयंकर जब उसने मचाया,
मेरे दिल में जगी,
तेरी प्यास प्यास,
है रघुवंशी हर सांस सांस
हनुमान सुमिर पुजारी……
मेरा भोले नाथ भोला भंडारी,
करता है नंदी की सवारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
भोला नाथ भोला भंडारी……
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय……