शिरडी के साईं दया निधान साईं बाबा हिंदी भजन लिरिक्स
Shirdi Ke Sai Daya Nidhan Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics
Shirdi Ke Sai Daya Nidhan Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
साई का गाये गुणगान,
भक्तहृदालक प्रभु को प्रणाम….
शिरडी के साई दया निधान,
हो दाता तुम हो बड़े महान,
हो शिव का ही तो रूप तुम्हारा,
गाये सभी गुणगान,
शिरडी के साई दया निधान……
मानवता के तुम रखवारे,
हो मानवता के तुम रखवारे,
पूजे तुम्हे संसार,
शिरडी के साई दया निधान…..
तुम ही मेरे दर्द सवारों,
हो तुम ही मेरे दर्द सवारों,
नैय्या करा दो पार,
शिरडी के साई दया निधान……
मंदिर मस्जिद भेद ना जाने,
हो मंदिर मस्जिद भेद ना जाने,
सबके बनाये काम,
शिरडी के साई दया निधान……
श्रद्धा सबुरी तन से लगाऊ,
भाव सागर करू पार,
शिरडी के साई दया निधान……