आ जाओ मेरे शिव कैलाशी शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Aa Jao Mere Shiv Kailashi Shiv Hindi Bhajan Lyrics
Aa Jao Mere Shiv Kailashi Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
आ जाओ मेरे शिव कैलाशी,
दर्शन को मेरी अंखिया प्यासी………….
तेरे नाम को गाकर ढलते है मेरे सुबहों शाम,
बम बम बम बम तेरे नाम दीवाना हो गया…..
तेरी महिमा तू ही जाने हम तो हैं बस तेरे दीवाने,
तेरे साथ को पाकर भोले हो जाऊं भाव से पार,
बम बम बम बम भोले तेरे नाम दीवाना हो गया……..
वैसे तो है भोला भाला गुस्से में तांडव कर डाला,
आँख तीसरी जब वो खोले मच जाये हाहाकार,
बम बम बम बम भोले तेरे नाम दीवाना हो गया……….
मोह माया को छोड़ दिया है शिव से नाता जोड़ लिया है,
तेरे नाम की मस्ती में डूबा सारा संसार,
बम बम बम बम भोले तेरे नाम दीवाना हो गया……