
आज मंगलवार है महावीर का वार है हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Aaj Mangalwar Hai Mahaveer Ka Vaar Hai Hanuman Hindi Bhajan Lyrics

Download Aaj Mangalwar Hai Mahaveer Ka Vaar Hai Hanuman Hindi Bhajan Lyrics :MP3 | MP4 | M4R iPhone | Download For Android Phone | Download For Apple Phone | Download For Audio File | Download For Video File
Aaj Mangalwar Hai Mahaveer Ka Vaar Hai Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
Aaj Mangalwar Hai Mahaveer Ka Vaar Hai Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
आज मंगलवार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
चैत्र सुदी पूनम मंगल का
जनम वीर ने पाया है
जनम वीर ने पाया है
लाल लंगोट गदा हाथ में
सर पर मुकुट सजाया है
सर पर मुकुट सजाया है
शंकर का अवतार है
महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
ब्रह्मा जी के ब्रम्ह ज्ञान का
बल भी तुमने पाया है
बल भी तुमने पाया है
राम काज शिव शंकर ने
वानर का रूप धारिया है
वानर का रूप धारिया है
लीला अपरमपार है
महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
बालापन में महावीर ने
हरदम ध्यान लगाया है
हरदम ध्यान लगाया है
श्रम दिया ऋषिओं ने तुमको
ब्रम्ह ध्यान लगाया है
ब्रम्ह ध्यान लगाया है
राम रामाधार है
महावीर का वार ह
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
राम जनम हुआ अयोध्या में
कैसा नाच नचाया है
कैसा नाच नचाया है
कहा राम ने लक्ष्मण से ये
वानर मन को भाया है
वानर मन को भाया है
राम चरण से प्यार है
महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
पंचवटी से माता को जब
रावण लेकर आया है
रावण लेकर आया है
लंका में जाकर तुमने
माता का पता लगाया है
माता का पता लगाया है
अक्छाय को मार है
महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
मेघनाथ ने ब्रह्पाश में
तुमको आन फसाया है
तुमको आन फसाया है
ब्रह्पाश में फस कर के
ब्रम्हा का मान बढ़ाया है
ब्रम्हा का मान बढ़ाया है
बजरंगी वाकी मार है
महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
लंका जलायी आपने
जब रावण भी घबराया है
जब रावण भी घबराया है
श्री राम लखन को आनकर
माँ का सन्देश सुनाया है
माँ का सन्देश सुनाया है
सीता शोक अपार है
महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है