आरती श्री राधा रानी की राधा रानी भजन Aarti Shri Radha Rani Ki Radha Rani Hindi Bhajan Lyrics
आरती श्री राधा रानी की राधा रानी हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Aarti Shri Radha Rani Ki Radha Rani Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे
होके मस्त मगन मैं तो गाऊँ जी
आरती श्री राधा रानी की
होके मस्त मगन मैं तो गाऊँ जी
आरती श्री राधा रानी की
माथे पे प्रेम की बिंदिया जो चमके
कान्हा की प्रीत से उपयो डमके
मै भी अपने सुरो से सजाउ जी
आरती श्री राधा रानी की
होके मस्त मगन मैं तो गाऊँ जी
आरती श्री राधा रानी की
हाथों में काच की चूड़ी जो खनके
हाथों में काच की चूड़ी जो खनके
पाऊँ में पायल छम छम छनके
पाऊँ में पायल छम छम छनके
मै भी ढोल मंजीरा बजाऊँ जी
आरती श्री राधा रानी की
होके मस्त मगन मैं तो गाऊँ जी
आरती श्री राधा रानी की
लाल चुनरिया सर पे सजाये
लाल चुनरिया सर पे सजाये
लाज के मारे अखिया झुकाये
लाज के मारे अखिया झुकाये
इन चरणों में शीश नवाऊँ जी
आरती श्री राधा रानी की
होके मस्त मगन मैं तो गाऊँ जी
आरती श्री राधा रानी की
कृष्णा जी की पूजा तो सब करते
कृष्णा जी की पूजा तो सब करते
पर वो तो राधा नाम ही जपते
पर वो तो राधा नाम ही जपते
ऐसा सौभाग्य मैं भी पाउ जी
आरती श्री राधा रानी की
होके मस्त मगन मैं तो गाऊँ जी
आरती श्री राधा रानी की