आया हूँ तेर पे दुर्गा भजन Aaya Hu Tere Dar Pe Durga Hindi Bhajan Lyrics
आया हूँ तेर पे दुर्गा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Aaya Hu Tere Dar Pe Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
आया हूँ तेरे दर पे झोली मां मेरी भर दे,
सवाली हूं तेरे दर का मेरी भी बात तू सुन ले………
हाले दिल तूने जाना है हँसता मुझ पे जमाना है,
मैं एक घायल परिंदा हूं दुनिया एक कैदखाना है,
खतायें माफ मेरी कर शरण में तू मुझे रख ले,
आया हूँ तेरे दर पे झोली माँ मेरी भर दे…
मैं तेरे दर्श का प्यासा हूं यही लाया अभिलाषा हूं,
झलक तेरी मैं पाने को मैं तेरे दर पर आया हूं,
संभालो अब मुझे माँ तुम मुझे दिल में जगह दे दे,
आया हूँ तेरे दर पे झोली माँ मेरी भर दे…….
सवाली हूँ तेरे दर का मेरी भी बात तू सुन ले,
आया हूँ तेर पे झोली माँ मेरी भर दे…