
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Are Dwarpalon Kanhaiya Se Kah Do Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
श्यामा आन बसों वृन्दावन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में,
मैं तोह बनकर दुल्हन आज सजी,
बस तुम ही हो मेरे तन मन में……
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो,
के दरपे सुदामा गरीब आ गया है,
भटकते भटकते ना जाने कहा से,
तुम्हारे महल के करीब आगया है…….
मैं बनूँगी सुहागन,
धीरे धीरे,
तुम बिन मैं कहाँ जी पाउंगी,
क्यों आये न मोरे सावरिया,
उन सखिया भेज बुला लुंगी…..
Are Dwarpalon Kanhaiya Se Kah Do Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video