
अरे मेरा संवारा किया मन बनवारा Are Mera Sanwara, Hua Man Banwara
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : अरे मेरा संवारा किया मन बनवारा Are Mera Sanwara, Hua Man Banwara
Album Name: Are Mera Sanwara
Lyrics Written By: Balram Kale Bhai
Singer Name:Balwinder Bobby Delhi
Publishing Year:2019
Music Lenth:4:43
Size: 6 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
ओ कान्हा रे तू राधा बन कर देख ले इक बार,
राधा की पीड़ा का तुझको जब होगा अनुमान,
तू क्या जाने मुरली वाले बैठा पंख सजाये,
अरे मेरा संवारा किया मन वनवरा के ढूंडू मैं तुझे हर एक गली में,
तू कैसा संवारा तू में क्या नहीं पता के ढूंडू मैं तुम्हे हर एक गली में,
सावन के झूले में पतझड़ के फूलो में सूरज दिखते सांवरे,
गली गली ढूंडू मैं पता तेरा पुछु मैं मन मेरा बेहला जा सांवरे,
तू ही मेरी जान रे तुझे पहचान रे के ढूंडू मैं तुझे हर एक गली,
अरे मेरा संवारा …….
गोकुल की गलियों में वृद्धावन की गलियों में रास रचाते मिल जाना,
क्या ग्वाल वालो संग मेरे मन के मंदिर में गइयाँ चराते मिल जाना,
बंसी को थाम रे सुना कुछ तान रे के जीवन है मेरा तेरे ही नाम रे,
तू ही मेरे प्राण रे तू इतना जान ले के ढूंडू मैं तुझे हर इक गली,
अरे मेरा संवारा ……
तेरी सखियों संग ओ छलिये मोहन माखन चुराते मिल जाना,
मियां यशोदा के आंगन में सांवरे झूला झूलते मिल जाना,
पीड़ा को जान ले तू ही पहचान ले के जीवन है मेरा तेरे ही नाम रे,
अब तो तू मान ले तू इतना जान ले तू न मिला तो मैं दे दू गई जान रे,
अरे मेरा संवारा