
बाबा लागी लगन शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Baba Laagi Lagan Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
ऐसी लागी लगन है तेरे नाम की
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की,
कोई पागल बुलाए तो मैं क्या कारू ,
ऐसी लागी लगन है तेरे नाम की,
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की….
तेरे चेहरे का तेज शंकर जी निराला है,
शीश के चांद में तेरे नूर का उजाला है,
तेरी जाटो से बहती जो गंगा की धारा है,
उसी के पवन जल ने सारे जग को तारा है,
जबसे बाबा मेरे दिल को तू भा गया,
कोई मुझको न भये तो मैं कारू,
ऐसी लागी लगन है तेरे नाम की,
कोई पागल बुलाए तो मुझे क्या कारू,
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की…
तेरी जटाओं का छोटा सा में एक बाल हूं,
साथ तेरे होने भोलेनाथ बेमिसाल हूं,
हाथ महाकाल तेरा थाम लिया दर कैसा ,
तेरा ही भक्त तेरा चेला तेरा लाल हूं,
देखकर तुझको मुझको हाँ चैन आ गया,
कोई बेचन रहता है तो क्या कारू,
ऐसी लागी लगन है तेरे नाम की,
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की,
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की,
कोई पागल बुलाए तो मैं क्या कारू ,
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की…….
Baba Laagi Lagan Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video