
बाबा तेरी कृपा से सांसे मेरी चलती है Baba Teri Kirpa Se Sanse Meri Chalti Hai
#BhaktiGaane #LordKRishnaSong #DevotionalSongs
Title : बाबा तेरी कृपा से सांसे मेरी चलती है Baba Teri Kirpa Se Sanse Meri Chalti Hai
Album Name: Aashrit
Lyrics Written By: ****************
Singer Name:Sanjay Mittal
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 9:40
Size: 13 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
बाबा तेरी किरपा से सांसे मेरी चलती है,
सांसे मेरी चलती है बाबा तेरी किरपा से सांसे मेरी चलती है,
तू है तो मेरा जीवन चिडियो सा चहक ता है,
फूलो सा हस्ता है,कलियों सा महक ता है,
बस मौज बरस ती है,
बाबा तेरी किरपा से सांसे मेरी चलती है,
विश्वाश है जीवन भर तू मुझको सम्बाले गा,
दुभू गा भवर में तो तू आके बचा लेगा,
तेरे हाथ में कश्ती है ,
बाबा तेरी किरपा से सांसे मेरी चलती है,
ऐसे ही रहे हरदम ये ध्यान तेरा मुझपर,
मैं मान रहा हु है एहसान तेरा मुझपर,
तुझसे मेरी हस्ती है .
बाबा तेरी किरपा से सांसे मेरी चलती है,
चाहत ने तेरी मुझको दीवाना बनाया है,
दुनिया कहे कुछ भी पल दिल तुझपर आया है,
तेरे नाम की मस्ती है तेरे नाम की मस्ती है
बाबा तेरी किरपा से सांसे मेरी चलती है,