
बल बुद्धि के ज्ञाता राम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Bal Buddhi Ke Gyata Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
दाता मेरे दाता ,दाता मेरे दाता,
बल बुद्धि के ज्ञाता, प्रभु राम मेरे दाता,
अज्ञानी है हमसब ,कुछ भी नही आता,
बल बुद्धि के ज्ञाता, प्रभु राम मेरे दाता,
दाता मेरे दाता ,दाता मेरे दाता…….
जहां अधर्म है वहां विनाश है,
जहां धर्म है वहां राम हैं,
जहां कर्म है वहां जीत है,
जहांआलस्य है वहां विराम है,
मुक्ति का एक मार्ग है,
जो प्रभु भक्ति में समाता..
जो चलता है राम के आदर्श पे,
वहां मिलती हैं शांति और शक्ति,
जो कर्तव्य करे वो सफल बने,
कीजिए मन से राम की भक्ति,
सफल हो गा जीवन उसका,
जो राम भजन गाता…
Bal Buddhi Ke Gyata Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video