
बालाजी छम छम नाच रहे Balaji Chham Chham Nach Rahe
#BhaktiGaane #LordHanumanSong #DevotionalSongs
Title : बालाजी छम छम नाच रहे Balaji Chham Chham Nach Rahe
Album Name: Balaji Chham Chham Nach Rahe
Lyrics Written By: Seetu Sawariaya
Singer Name: Mamta Bharti
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 4:50
Size:7MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
ले हाथो में खड़ताल बाला जी छम छम नाच रहे,
मैया अंजनी को लाल बाला जी छम छम नाच रहे
तन पे सिंदूर लगाया है तन मन में राम समाया है,
करते है बड़े कमाल बालाजी छम छम नाच रहे
ये लाल लंगोटे वाले है भगतो के संकट टाले है,
भूतो के या है काल बालाजी छम छम नाच रहे
जो राम नाम गुण गान करे उन पर किरपा हनुमान करे,
भगतो में भगत विशाल बालाजी छम छम नाच रहे
सीटू सांवरियां मन वस्ता ये भजन सुनाती है ममता,
ममता भी हुई निहाल बालाजी छम छम नाच रहे