
बम भोला बम बम शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Bam Bhola Bam Bam Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
कल्याण हेतु करें जो चिंतन, बम भोला बम बम बम भोला बम बम,
पापों के तापों का करता शमन, बम भोला बम बम बम भोला बम बम,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व, नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
जो दासों के काटे जो भव के बंधन,
हर भोला बम बम, शिव भोला बम बम,
हर भोला बम बम, शिव भोला बम बम….
आदि अनन्ता ,
जो सृजन हार, सारे जगत का जो तारणहार,
पालन पोषण करने वाला महारुद्र करे सबका संहार,
सारे लोकों में करे विचरण बम भोला बम बम बम भोला बम बम,
अपनी ही धुन में जो रहता मगन, हर भोला बम बम शिव भोला बम बम,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व, नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
जो दासों के काटे जो भव के बंधन,
हर भोला बम बम शिव भोला बम बम…..
जटा में गंगा माथे पे चंदा नीलकंठ श्रीअम्बिका नाथ,
दीनन हीनन का जो है दाता और अनाथों का कहलाये नाथ,
कपाली कमारी सुरसूदन बम भोला बम बम बम भोला बम बम,
करता चरणजीत तेरा वंदन बम भोला बम बम बम भोला बम बम,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व, नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
जो दासों के काटे जो भव के बंधन,
हर भोला बम बम शिव भोला बम बम……
Bam Bhola Bam Bam Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video