
भजन कर बावरे कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Bhajan Kar Baware Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम,
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम………..
सुध बुध तुझे नहीं है,
धर्म को छोड़ रहा है,
सुध बुध तुझे नहीं है,
धर्म को छोड़ रहा है,
बदल दे ऐसो भाव रे,
बने ना ऐसे काम,
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम,
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम………..
सभी में बसते राम,
कोई भेद नहीं है,
सभी में बसते राम,
कोई भेद नहीं है,
बना ले ऐसा भाव रे,
बने ना ऐसे काम,
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम,
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम………..
नगरिया में तेरे,
चोर घूम रहे हैं,
नगरिया में तेरे,
चोर घूम रहे हैं,
गडरिया बचाव रे,
बने ना ऐसे काम,
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम,
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम………..
मानुष जन्म मिला है,
कहीं ये छूट ना जाये,
मानुष जन्म मिला है,
कहीं ये छूट ना जाये,
माधव का गुण गाव रे,
बने ना ऐसे काम,
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम,
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम………..
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम,
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम………..
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम,
भजन कर बावरे,
बने ना ऐसे काम………..
Bhajan Kar Baware Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video