
भोले शंकर हम भक्तोँ से करते कितना प्यार शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Bhole Shankar Hum Bhakton Se Karte Kitna Pyaar Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
भोले शंकर हम भक्तों से,
करते कितना प्यार,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे……..
हमने तो सबकुछ,
अर्पण किया है,
चौखट पे तेरी,
समर्पण किया है,
भोले तुम्हे भी हम दीनो की,
कितनी है दरकार,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे……..
आँखे हमारी बाबा
दर्शन को तरसे,
तेरी जुदाई में ये,
रह रह के बरसे,
भोले तुम्हे भी रहता होगा,
भक्तो का इंतजार,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे……..
हर्ष बना है बाबा तेरा दीवाना,
क्या तू भी चाहे कहना,
कैसा छिपाना,
भोले कही ना हो ये हमारा,
एक तरफा ही प्यार,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे……..
भोले शंकर हम भक्तों से,
करते कितना प्यार,
हमे एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे,
हमे एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे……..
Bhole Shankar Hum Bhakton Se Karte Kitna Pyaar Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video