
भोलेनाथ की वजह से शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Bholenath Ki Wajah Se Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
ये हवा चल रही है,
बरसाते हो रही है,
ये खुशबू आ रही है,
मेरे महादेव की वजह से,
ओ मेरे भोलेनाथ की वजह से,
मेरे महाकाल की वजह से,
ये हवा चल रही है,
बरसाते हो राही है ये खुशबू आ रही है,
मेरे महादेव की वजह से…….
इंसान ये सांस जो ले रहा है,
नादियो में पानी बह रहा है,
बिन जोड़ी के बादल चल रहे हैं भोलेनाथ की वजह से,
अंबर में सितारे खिल रहे हैं,
चंदा से चांदनी मिल रही है,
पेड़ो के पत्ते हिल रहे हैं,
भोलेनाथ की वजह से,
हो मेरे भोलेनाथ की वजह से मेरे,
मेरे महाकाल की वजह से,
ये हवा चल रही है,
बरसाते हो रही है,
ये खुशबू आ रही है,
मेरे भोलेनाथ की वजह से…..
कण कण में है तू, गुलशन में तू आफत मैं तू, उलझन में है, शमशान में तू,
वीरान में तू, उड़ते पंछी के प्राण में तू,
ओ मेरे दिल में तू, मेरे जहां में तू,
मेरी उठा कला में तो तू ही तू,
हर रंग में तू, मेरे संग में तू, हर रीत में तू, मेरे गीत में तू,
ये हवा चल रही है,
बरसाते हो रही है,
ये खुशबू आ रही है,
मेरे महादेव की वजह से….
एक तू ही मेरा सहारा है मेरा भोला सबसे प्यारा है,
तेरी कृपा उपहार है ह में सबको भोले ने संभला है,
हो जब तेरा सावन आता है, मिट्टी से बाहर लता है,
हर वन में मोरनी नाचती है हर बंधन का पानी गाता है,
ये हवा चल रही है,
बरसाते हो रही है,
ये खुशबू आ रही है,
मेरे भोलेनाथ की वजह से,
मेरे महाकाल की वजह से……..
Bholenath Ki Wajah Se Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video