
भोले ने समाधी तोड़ी शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Bholenath Ne Samadhi Todi Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
भोले ने तैयारी कर ली हरिद्वार के लिये,
मंदिर पर बैठ के चल दिए मौज बहार के लिए…..
भोले ने बहुत समझाई,
गौरा की समझ ना आई,
वो बोली भाँग तब घोटूँ करवा दो मेरी घुमाई,
भोले ने समधी तोड़ी अपनी गौरा के लिए,
नन्दी पे ….
मुझे देदो भाँग का लोटा उठा लो कुण्डी सोटा,
और बैठ के गंगाकिनारे आनंद से पी लें लोटा,
शिव पार्वती जी आये जग उधार के लिए,
नन्दी पे बैठ ……
भोले मंद मंद मुस्काए गौरा फूली ना समाए,
गंगा माँ के दर्शन को महादेवधरा पे आए,
भोलागौरा माँ लाए हरिद्वार केलिए,
नन्दी पे बैठ ….
Bholenath Ne Samadhi Todi Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video