भोलेनाथ तेरा दास शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Bholenath Tera Das Shiv Hindi Bhajan Lyrics
Bholenath Tera Das Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
भोलेनाथ तेरा दास,
बनने आया मैं,
तेरे चरणों की सेवा की,
आस लाया मैं,
भोलेनाथ तेरा दास,
बनने आया मैं…….
तेरी कृपा बरसी मुझ पे,
निकल चुका हूं घर से,
आने को तेरा बन जाने को,
चलते चलते थक गया हूं,
सांस भी भर आई है,
पर हौसला अब भी बुलंद है,
सांसो में भी ख्वाबों में भी,
तेरा चिंतन है,
दिन के हर पल में,
बाबा तेरा सुमिरन है,
भोलेनाथ तेरा दास,
बनने आया मैं,
तेरे चरणों की सेवा की,
आस लाया मैं…….
हैसियत से भी ज्यादा,
तूने मुझको दिया है,
बाबा शुक्रिया,
कैसे कर पाऊंगा,
एक कृपा और कर दे,
चरणों में तू,
मुझको घर दे,
आस यह पूरी कर देना,
भोलेनाथ तेरा दास,
बनने आया मैं,
तेरे चरणों की सेवा की,
आस लाया मैं…….