
भूलेंगे न तेरा अहसान Bhulenge Na Tera Ahsan
#BhaktiGaane #LordHanumaSoong #DevotionalSongs
Title : भूलेंगे न तेरा अहसान Bhulenge Na Tera Ahsan
Album Name: Mangalwar Hanuman Bhajan
Lyrics Written By: Chandan Tilak
Singer Name: Rakesh Kala
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:22
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
भूलेंगे न तेरा अहसान हनुमत राम के प्यारे,
जब जब राम पे संकट आये तब तब हनुमत सन्मुख आये,
राम के सगरे काज बनाये,
भूलेंगे न तेरा अहसान हनुमत राम के प्यारे
पापी रावण सीता को जब लंका लेकर आया,
सागर लांगा लंका पहुंचे सीता का पता लगाया,
माँ सीता को आस बंधाई सोने की लंका राख बनाई ,
भूलेंगे न तेरा अहसान हनुमत राम के प्यारे
लक्ष्मण को जब लागि शक्ति प्राण थे संकट आये,
वायु वेग से उड़ गये हनुमत संजीवन तुम लाये,
राम प्रभु के आंसू पहुंचे भाई लखन के प्राण बचाये,
भूलेंगे न तेरा अहसान हनुमत राम के प्यारे
यही रावण जब राम लखन को ले पाताल सिधारा,
तुम पाताल में पहुंचे हनुमत यही रावण को मारा,
राम लखन के प्राण बचाये लेकर उनको वापिस आये,
भूलेंगे न तेरा अहसान हनुमत राम के प्यारे