
तिरुवनंतपुरम के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में जानिए सातवें दरवाजे का रहस्य
Know The Mystery of Seventh Door at Sree Padmanabhaswamy Temple of Thiruvananthapuram
पद्मनाभस्वामी मंदिर का रहस्यमयी दरवाजा : The mysterious door of Padmanabhaswamy temple
सुप्रीम कोर्ट ने देश के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार तिरुवनंतपुरम का श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के प्रबंधन में त्रावणाकोर के पूर्व राजपरिवार के अधिकार को मान्यता दे दी है। साथ ही कोर्ट ने मंदिर के तहखाने (वॉल्ट बी) को खोला जाए या नहीं इसका फैसला एडमिनिस्ट्रेटिव व एडवाइजरी कमिटी पर छोड़ दिया है। मंदिर का तहखाना (वॉल्ट बी) किसी अनिष्ट के डर की वजह से बंद है। दरअसल मंदिर में 7 तहखाने हैं, जिसमें 6 खोले जा चुके हैं और उनमें बहुमूल्य आभूषण और कीमती चीजें मिली हैं। लेकिन सातवें दरवाजे को नहीं खोला जा सका। सातवें दरवाजे को खोलने में कई तरह की परेशानियां समाने आईं थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक वॉल्ट बी के खुल...