
चाकर रख ले खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Chaakar Rakh Le Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Chaakar Rakh Le Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
श्याम तेरे दर पे आया हूँ, चाकर रख ले,
मुझे इक बार चाकरी का मौका दे दे,
श्याम तेरे दर पे आया हूँ, चाकर रख ले……..
तेरे दरबार से खाली ना कोई जाता है,
हर दुखी प्रेमी को बस तू ही समझ पाता है,
जल्दी मुलाकात का बाबा तू मौका दे दे
श्याम तेरे दर पे आया हूँ, चाकर रख ले……..
तू भी नज़रें जो फेर लेगा कहाँ जाएंगे,
दिल की हर बात जाके किसको हम सुनाएंगे,
मुझे अपने दिल में छोटा सा कोना दे दे,
श्याम तेरे दर पे आया हूँ, चाकर रख ले……..
प्रिंस है दास तेरा तुझको ना भुलायेगा,
तेरा दर छोड़ कर कहीं और वो ना जायेगा,
मोना कहती हैं जल्दी से आसरा दे दे,
श्याम तेरे दर पे आया हूँ, चाकर रख ले……..