
चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है Chalo Bulava Aya Hai Baba Ne Bulaya Hai
#BhaktiGaane LordKhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है Chalo Bulava Aya Hai Baba Ne Bulaya Hai
Album Name: Chalo Bulava Aya Hai Baba Ne Bulaya Hai
Lyrics Written By: ****************
Singer Name:Kukki Arora
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 8:06
Size: 11 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
चलो भुलावा आया है बाबा ने भुलाया है,
सब हारो का इक सहारा बाबा श्याम कहाया है,
चलो भुलावा आया है बाबा ने भुलाया है,
देख सुना कर दुखड़े अपने तेरे कष्ट मिटा देगा,
बिगड़ी हुई तेरे हाथ की रेखा पल में श्याम बना देगा,
भर दी झोली उसकी जिसने दामन को फैलाया है
चलो भुलावा आया है बाबा ने भुलाया है,
खाटू की पावन धरती पर वैकुण्ठ सा तोरण दवारा है,
श्री श्याम कुंड ाशनान करो यहाँ बहती अमृत धारा है,
लगता है जैसे धरती पर स्वर्ग उतर कर आया है,
चलो भुलावा आया है बाबा ने भुलाया है,
है धन्य वो माँ इस धरती पर जिसने इस लाल को जन्म दियां,
हम भगतो की खातिर बाबा तूने अपने शीश का दान दियां,
इस कलयुग में तुझसे दानी ना कोई कहलाया है,
चलो भुलावा आया है बाबा ने भुलाया है,
श्याम धनि के मंदिर में हाल सुना कर देख जरा,
बिगड़ी श्याम बना देगा खाटू जा कर देख जरा,
कुक्की ने औकात से जयदा श्याम धनि से पाया है,
चलो भुलावा आया है बाबा ने भुलाया है,