
चलो सभी दरबार मदारी बंदर आया है राम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Chalo Ram Darbar Mandri Bandar Aaya Hai Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
श्री राम ने शिव को देखा,
शिव शंकर ने राम को देखा,
इंद्रदेव पहचान दोनों को शीश झुकाया हैं,
अनोखा खेल रचाया है मदारी बंदर आया है..
शिव शंकर ने रस्सी बांधी,
कूद कूद नाचे बजरंगी,
नाच नाच बजरंगी ने दरबार रिझाया है ,
अनोखा खेल रचाया है मदारी बंदर आया है….
मैया री मोहे बंदर ले दे,
तू ना ले बाबा से कह दे,
कैसा सुंदर नाच यह बंदर मन को भाया है,
अनोखा खेल रचाया है मदारी बंदर आया है…
बेटा रे यह काट खाएगा,
मौका पाकर भाग जाएगा,
कभी किसी राजा ने ना कोई बंदर पाला है,
अनोखा खेल रचाया है मदारी बंदर आया है…..
हाथी पालो राजधर्म है,
घोड़े पालो रथ में चले हैं,
धनुष बाण लो हाथ गुरु ने यही सिखाया है,
अनोखा खेल रचाया है मदारी बंदर आया है…..
मैया री मैं बंदर पालू,
मैं खेलूं चारों भाइयों को खिलाऊ,
बंदर की क्या बात मैंने तो ब्रह्मांड रचाया है,
अनोखा खेल रचाया है मदारी बंदर आया है….
Chalo Ram Darbar Mandri Bandar Aaya Hai Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video