
चाँद से प्यारे बाबा श्याम खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Chand Se Pyare Baba Shyam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
खाटू जाने से बदले,
मेरे बिगड़े हुए हालात,
बाबा ने हमको दे दी,
खुशियों की हर सौगात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम….
शीश के दानी बाबा मेरे,
सूरत इऩकी भोली,
जो भी आए अर्जी लगाए,
भरते खाली झोली,
तू है मेरा मैं हूं तेरा,
और नहीं कौई बात,
खाटू जाने से बदले मेरे,
बिगड़े हुए हालात,
चांद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम….
मीरा को विश्वास था प्यारे,
पी गई विष का प्याला,
नरसी और नानी के प्यार में,
दौडा दौडा आया,
बहन की लाज बचायी,
सुदामा को दिया अखंड था राज,
खाटू जाने से बदले मेरे,
बिगड़े हुए हालात,
चांद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम….
भाव भरे भजनों को गाकर,
आंसू भेंट चढांऊ,
लाज मेरी तुम रख लेना जब,
द्वार तुम्हारे आंऊ,
हाथ जोडकर तुम्हें मनांऊ,
मेरे लखदातार,
खाटू जाने से बदले मेरे,
बिगड़े हुए हालात,
चांद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम….
खाटू जाने से बदले,
मेरे बिगड़े हुए हालात,
बाबा ने हमको दे दी,
खुशियों की हर सौगात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम….
Chand Se Pyare Baba Shyam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video