चरणों में है वंदना Charno Mein Hai Vandana Lyrics Sing By Sumita Bagri
चरणों में है वंदना Charno Mein Hai Vandana
#BhaktiGaane #LordHanumanSong #DevotionalSongs
Title : चरणों में है वंदना Charno Mein Hai Vandana
Album Name: Charno Mein Hai Vandana
Lyrics Written By: ROSHAN LAL SWAMI
Singer Name: Sumita Bagri
Publishing Year:2019
Music Lenth:4:47
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,
मांगे तुमसे किरपा तुम्हारी रखना हम को शरण तिहारी,
भटक न जाये जीवन पथ से रखना पकड़े बांह हमारी
तू रखना हमारा बाबा कदम कदम पर ध्यान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,
बीते सेवा में तुम्हारी जीवन ऐसा बन जाये,
हर घडी सिमरन तेरा होठो पे मेरे आ जाये,
भूले न तुम को बाबा देना हम को वरदान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,
मंगल मूर्ति राम दुलारे तुम से अर्ज हमारी है,
डोर सौंप दी हमने तुझको आगे मर्जी तुम्हारी है,
तुलसी जब तक जीवन है हम करते रहे गुणगान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,