चलो जी चलो खाटू इक बार Chlo Ji Chalo Khatu Ek Baar Lyrics Sing By S. Harimahendra Pal Romi
चलो जी चलो खाटू इक बार Chlo Ji Chalo Khatu Ek Baar
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : चलो जी चलो खाटू इक बार Chlo Ji Chalo Khatu Ek Baar
Album Name:Chlo Ji Chalo Khatu Ek Baar
Lyrics Written By: S. Harimahendra Pal Romi
Singer Name: S. Harimahendra Pal Romi
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 6:07
Size: 8 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जायेगा तुम को भी सँवारे से प्यार,
हम को हुआ है तुम को भी होगा,
खाटू वाले से नीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
जब राह दिखे न कोई मंजिल का हो न ठिकाना,
बस इक बार तू दिल से खाटू नगरी को जाना,
हम को हुआ है तुम को भी होगा,
खाटू वाले से नीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
रूठा हो सारा ज़माना चाहे रूठी हो तकदीरे,
मेरे श्याम के दर पे कट ती दुःख की सारी जंजीरे,
हम को हुआ है तुम को भी होगा,
खाटू वाले से नीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हारे का है ये साथी जिस ने दिल इसपे हारा,
जब उस के दिन बदले है उस ने भी यही पुकारा,
हम को हुआ है तुम को भी होगा,
खाटू वाले से नीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
अगर तू चाहे इस जग में तेरा मान कभी ना टूटे,
बस इक ही कोशिश करना रोमी श्याम कभी न रूठे,
हम को हुआ है तुम को भी होगा,
खाटू वाले से नीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,