
डमरू की धुन शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Damroo Ki Dhun Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
हे शिव शंकर कैलाशी ओमकारा तू अविनाशी
तू कण कन का है वासी तू है काशी का निवासी
तेरा डम डम डम डम डम डम डमरू बाजे रे
तेरे डमरू की धुन पे आज जगत ये नाचे रे
है रूप तेरा अलबेला आे भोले भंडारी
हुई दुनिया दीवानी तेरी शिव भोले त्रिपुरारी
तेरे शिवालय पे आते है सारे नर व नारी
तेरे चरणों में झुकती है आकर ये दुनिया सारी
तेरा डम………
तूने अपना प्यार है बांटा जिसने तुझको ध्याया
वरदानी तेरी दया का वर सबने है पाया
तेरी नज़र में सब है बराबर कोई छोटा ना ही बड़ा है
इस लिए ही लोक ये तीनों तेरे चरणों में ही पड़ा है
तेरा डम…..
अंत तुम्हीं हो भोला तुम हो पहला नंबर
तेरे जय जय कार से गूंजे ये धरती ये अम्बर
लिखे महिमा तेरी कुंदन हे नन्दी के आस्वारी
राधिका की भाग्य की रेखा भोले तूने ही संवारी
तेरा डम……
Damroo Ki Dhun Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video