
डमरू वाले बाबा भोले Damroo Waale Baba Bhole
#BhaktiGaane #LordShivSong #DevotionalSongs
Title : डमरू वाले बाबा भोले Damroo Waale Baba Bhole
Album Name: Damroo Waale Baba Bhole
Lyrics Written By: Vimlendu Jha
Singer Name: Sandeep Sahni
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 3:11
Size: 4 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
डमरू वाले बाबा भोले तेरी शरण में आये है,
तेरी शरण में आये है तेरी शरण में आये है,
पहने है सर्प की माला गले में प्रेत घन नाच रहे है मज मे,
इक मृग शाल के वस्त्र है पहने तन पे भस्म रमाये है,
डमरू वाले बाबा भोले तेरी शरण में आये है,
चंदा चमक रहा है सिर पे गंगा निकल रही है जटा से,
तांडव करने लगे है बाबा देव गन पुष्प चढ़ाये है,
डमरू वाले बाबा भोले तेरी शरण में आये है,