
दर पर तुम्हारे आया ठुकराओं या उठा लो राम हिदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Dar Par Tumhare Aaya Thukaro Ya Utha Lo Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
दर पर तुम्हारे आया ठुकराओ या उठा लो,
करुणा की सिंधु मालिक, अपनी बिरद बचालो…..
मीरा या सबरी जैसा, पाया हृदय न मैंने,
जो है दिया तुम्हारा, लो अब इसे संभालो,
दर पर तुम्हारे आया, ठुकराओ या उठा लो,
करुणा की सिंधु मालिक, अपनी बिरद बचालो..
दिन रात अपना अपना करके बहुत ठगाया,
कोई हुआ न अपना अपना मुझे बना लो,
दर पर तुम्हारे आया, ठुकराओं या उठा लो,
करुणा की सिंधु मालिक, अपनी बिरद बचालो……
दोषी हूं मै या सच्चा, ये खेल है तुम्हारा,
हो तुम चाहे जो चाहो में दास हूं तुम्हारा,
दर पर तुम्हारे आया, ठुकराओं या उठा लो,
करुणा की सिंधु मालिक, अपनी बिरद बचालो…….
Dar Par Tumhare Aaya Thukaro Ya Utha Lo Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video