
देख लो आवाज़ देकर Dekh Lo Awaz Dekar
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : देख लो आवाज़ देकर Dekh Lo Awaz Dekar
Album Name: Dekh Lo Awaz Dekar
Lyrics Written By: Kundan Akela
Singer Name: Ginny Kaur
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 6:59
Size: 10 Mb
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
देखलो आवाज़ देकर सुनके दौड़ा आएगा
देखलो आवाज़ देकर ………..
देखलो आवाज़ देकर सुनके दौड़ा आएगा
आके तुझको सांवरा आपने गले से लगाएगा
देखलो आवाज़ देकर ………..
है अगर विश्वास इसपे आस ना तोड़ेगा ये
रोते चेहरे पे तेरे मुस्कान प्यारी लाएगा
देखलो आवाज़ देकर ………..
रास्ते मुश्किल भरे हो लाख जीवन में तेरे
ये पकड़ ऊँगली तेरे चलना तुझे सिखलायेगा
देखलो आवाज़ देकर ………..
प्रेम अपना बांटता ये प्रेम से ही रीझता
प्यार की बारिश में अपनी कुंदन तुझे नेहलायेगा
देखलो आवाज़ देकर ………..