
देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा Dekhun Jidhar Udhar Hi Mere Shyam Ka Nazara
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा Dekhun Jidhar Udhar Hi Mere Shyam Ka Nazara
Album Name:Dekhun Jidhar Udhar Hi Mere Shyam Ka Nazara
Lyrics Written By: ****************
Singer Name:Sourabh Sharma
Publishing Year:2019
Music Lenth: 6:35
Size:9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा,
खाटू का श्याम बाबा लगता है सबको प्यारा,
बोलो बोलो जय श्री श्याम बोलो जय खाटू धाम,
इस दर पे जो भी आया अरदास है लगाया,
झोली फैलाके अपनी दुःख दर्द है सुनाया,
उसको मिला भरोसा हर लेता कष्ट सारा,
देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा,
किस्मत का खेल भाई क्या कोई जान लेगा,
है भुलंदी पे सितारा कब टूट के गिरे गा,
गिरे को थमता है चमका दे फिर सितारा,
देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा,
विश्वाश है ये दिल का वो साथी है हमारा,
हम प्रेमी सँवारे के सोभाग्ये ये हमारा,
हर शाम प्रेमी बोलो वो हारे का सहारा,
देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा,
जो मानगो गे मिले गा अर्जी लगा के देखो,
इक बार सँवारे के दर पे तो आके देखो,
मिलता है डूबते को यहाँ तिनके का सहारा,
देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा,