
देवो के देव तुम महादेव शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Devon Ke Dev Tum Mahadev Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव,
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ,
तुम चलो साथ चलूं जहां देव…..
तुम नीलकंठ तुम हरिकंठ ,
तुम हरी हरी विषभरी कंठ,
तुम शंकर हो तुम सर्वदेव,
तुम विष से नीली करी कंठ,
मेरे शंभूनाथ मेरे भोलेनाथ,
तेरे बिन में जाऊं कहां देव…
देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव,
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ,
तुम चलो साथ चलूं जहां देव……
तुम हो गिरीष, तुम शास्वत,
तुम रुद्र रुद्र, तुम साक्षत,
तुम त्रिलोकेश, तुम ब्योमकेश,
नाथों के नाथ तुम महानाथ,
तुम सोम सोम सर्वज्ञ देव ,
कर दे ना गलतियां क्षमा देव……
देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव,
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ,
तुम चलो साथ चलूं जहां देव….
तू मस्त मलंग, तू पिए भंग,
तू हें भगतों के अंग संग ,
तेरे राज में भोले मौज करे
तेरे मस्तीका है चढ़ा रंग,
जब तक तू है कोई फिकर नहीं,
किसी और का कोई जिक्र नहीं,
मेरे साथ साथ तू रहा देव ….
देवो के देव तुम महादेव
देखूं में जहां तुम वहां देव
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ
तुम चलो साथ चलूं जहां देव……
अब तुहीं मेरा सहारा हें,
तेरे बिन न कोई हमारा हें,
मेरा हाथ न भोले छोड दियों,
बिन तेरे नहीं गुजारा हें ,
तेरे प्यारकी भोले लगी लगन,
तुझमेही हरपल रहूं मगन…….
देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव,
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ,
तुम चलो साथ चलूं जहां देव….
Devon Ke Dev Tum Mahadev Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video