दिल चोरी सदा हो गया खाटू के मंदिर खाटू श्याम भजन Dil Chori Sada Ho Gaya Khatu Ke Mandir Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
दिल चोरी सदा हो गया खाटू के मंदिर खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Dil Chori Sada Ho Gaya Khatu Ke Mandir Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर मे,
और मे भी दिवाना हो गया खाटू के मंदिर मे,
मुस्काये जो सरकार हो गया इक पल मे ही प्यार,
अब मे इसे ज्यादा क्या कहूँ, जन्मो का रिश्ता हो गया खाटू के मंदिर मे……
जादू टोना कर देता ऐसा है ये जादूगार,
विश्वास अगर नही मेरा तो जा के देखो इक बार,
सारा जग पिछे हो गया खाटू के मंदिर मे….
छोटा सा है ये मंदिर सब कुछ है इसके अंदर,
जो हार के दर पे आता वो बन जाता है सिकन्दर,
निर्धनभी राजा हो गया खाटू के मंदिर मे…….
सेठों का सेठ कहा ता दोनो हाथों से लुटाता,
जो सच्चे मन से आता जीवन भर मौज उड़ाता,
मन चाहा पूरा हो गया खाटू के मंदिर मे……
तेरा श्याम हुआ मतवाला ऐसा जादू कर डाला,
सारी दुनिया से बढ़कर लगता है खाटू वाला,
तेरा जग दिवाना हो गया खाटू के मंदिर मे…..
मुस्काये जो सरकार हो गया इक पल मे ही प्यार,
अब मे इसे ज्यादा क्या कहूँ, जन्मो का रिश्ता हो गया,
खाटू के मंदिर मे दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर मे…..