दिल मे बसाली मैंने सूरत तुम्हारी Dil Me Bsali Maine Surat Tumhari Lyrics Sing By Madhur Kishor Das ji
दिल मे बसाली मैंने सूरत तुम्हारी Dil Me Bsali Maine Surat Tumhari
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : दिल मे बसाली मैंने सूरत तुम्हारी Dil Me Bsali Maine Surat Tumhari
Album Name: Dil Me Bsali Maine Surat Tumhari
Lyrics Written By: Madhur Kishor Das ji
Singer Name:Madhur Kishor Das ji
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:23
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
दिल मे बसाली मैंने सूरत तुम्हारी,
बांके बिहारी मेरे कुञ्ज बिहारी,
परदा खुला तेरा तुझको निहारा,
तेरा रूप मुझको लगा प्यारा प्यारा,
तेरी छवि पे जाऊ बलिहारी.
बांके बिहारी मेरे कुञ्ज बिहारी,
दर्शन हुआ तेरा मैं खूब रोया,
भूल गया रास्ता कुञ्ज गलियों में खोया,
कई रात मैंने रो रो के गुजारी,
बांके बिहारी मेरे कुञ्ज बिहारी,
तेरे लिए मैं जग छोड़ दूंगा,
ईशा है अब मैं ब्रिज में रहुगा,
मधुर श्याम प्यार करले अब मुझसे यारी,
बांके बिहारी मेरे कुञ्ज बिहारी,