
दिन बदलेंगें बाबा श्याम खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Din Badalenge Baba Shyam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
हो समय समय की बात है प्यारे,
हो समय समय की बात है प्यारे,
दिन बदलेंगें बाबा श्याम हमारे,
हो समय समय की बात है प्यारे,
दिन बदलेंगें बाबा श्याम हमारे…….
हर सुख में हर दुख में,
साथ श्याम हमारे रहता है,
हर सुख में हर दुख में,
साथ श्याम हमारे रहता है,
मिल जाता है उन्हें सहारा,
हार के वस जो रहता है,
हो हारे का दरबार है ये प्यारे,
हो हारे का दरबार है ये प्यारे,
दिन बदलेंगें बाबा श्याम हमारे,
हो समय समय की बात है प्यारे,
दिन बदलेंगें बाबा श्याम हमारे…….
मेरा श्याम ऐसा दाता,
सेठों का ये सेठ है,
मेरा श्याम ऐसा दाता,
सेठों का ये सेठ है,
नगर नगर के सेठ भी आके,
देते यहां धोक हैं,
हो सेठों का ये सेठ है प्यारे,
हो सेठों का ये सेठ है प्यारे,
दिन बदलेंगें बाबा श्याम हमारे,
हो समय समय की बात है प्यारे,
दिन बदलेंगें बाबा श्याम हमारे…….
ऐसी कृपा करदी बाबा,
हर ग्यारस पे आते हैं,
ग्यारस बारस शीश झुकाके,
श्याम के दर्शन पातें हैं,
हो शिवम पे उपकार किया प्यारे,
हो शिवम पे उपकार किया प्यारे,
दिन बदलेंगें बाबा श्याम हमारे,
हो समय समय की बात है प्यारे,
दिन बदलेंगें बाबा श्याम हमारे…….
हो समय समय की बात है प्यारे,
हो समय समय की बात है प्यारे,
दिन बदलेंगें बाबा श्याम हमारे,
हो समय समय की बात है प्यारे,
दिन बदलेंगें बाबा श्याम हमारे…….
Din Badalenge Baba Shyam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video