फाड़ सीना दिखाया हनुमान ने हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Faad Seena Dikhaya Hanuman Ne Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
Faad Seena Dikhaya Hanuman Ne Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
राम दरबार में छोटी सी बात पर,
फाड़ सीना दिखाया मजा आ गया,
देखकर ये नज़ारा चकित रह गए,
राम दर्शन कराया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर…….
वीर एक एक कर मोती फेंकन लगे,
राम सीता की मूरत वो देखन लगे,
ना मिली उसमे मूरत सिया राम की,
हार तुमने बिखराया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर…….
बात चुभ सी गई जो विभीषण कही,
वीर बजरंगी से ना सही वो गई,
राम का नाम ले सीना चीर दिया,
साथ सीता का पाया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर…….
सारी दुनियां में ना भक्त ऎसा हुआ,
राम की धुन में हनुमान मस्त हुआ,
देखि भक्ति ना ऐसी ये राहुल कहीं,
गिरी सर को झुकाया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर…….
राम दरबार में छोटी सी बात पर,
फाड़ सीना दिखाया मज़ा आ गया,
देखकर ये नजारा चकित रह गए,
राम दर्शन कराया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर…….