
#BHAKTIGAANE
Lyrics Name:गीत का ज्ञान दे कर अमृत पिला दिया
Singer Name:Hemlata Shastri Ji
Album Name:Krishna Bhajan
Published Year:2017
File Size:19:MB
Time Duration:14:4
गीता का ज्ञान दे कर अमृत पिला दिया
तूने हमें कन्हैया रास्ता दिखा दिया है
अष्टांग योग तुमने जीवन में धर करके
इस दुनिया के लिए तुम रहे योगी राज बाँके
सूरज की भांति चमको ये भी सिखा दिया
गीता का ज्ञान दे कर अमृत पिला दिया
तूने हमें कन्हैया रास्ता दिखा दिया है
गौ को पाल करके गोपाल तुम कहाये
दुखियों का दुख हरने अवतार लेके आये
दीनो का तुमने भगवन दुःखद मिटा दिया है
गीता का ज्ञान दे कर अमृत पिला दिया है
तुम हो हमारे गौरव ये ग्रन्थ कह रहा है
भगवन तुम्हारा जीवन उपदेश दे रहा है
दुस्टो को हे मुरारी तुमने मिटा दिया है
गीता का ज्ञान दे कर अमृत पिला दिया
तूने हमें कन्हैया रास्ता दिखा दिया है
कर्मण्य वदिक रस्ते कर्मा पूजा कहय
अध्याय दूसरे में श्री कृष्णा ने बताया
दीनो का तुमने भगवन दुःखद मिटा दिया है
गीत का ज्ञान दे कर अमृत पिला दिया है
गीता का ज्ञान दे कर अमृत पिला दिया
तूने हमें कन्हैया रास्ता दिखा दिया है