
घर मेरे आना श्याम कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Ghar Mere Aana Shyam Krishna Hindi Bhajan Lyrics
Ghar Mere Aana Shyam Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
दर्शन को दिल है दीवाना श्याम घर मेरे आना,
घर मेरे आना श्याम घर मेरे आना,
दर्शन को दिल है दीवाना…………….
कब से हैं दर्शन को व्याकुल ये अँखियाँ,
अँखियों में आके समाना श्याम घर मेरे आना,
दर्शन को दिल है दीवाना…………….
मोर मुकुट तेरे माथे सजाऊंगी,
आकर के मुरली बजाना श्याम घर मेरे आना,
दर्शन को दिल है दीवाना…………….
माखन मिश्री मैं तुमको खिलाऊंगी,
आकर के भोग लगाना श्याम घर मेरे आना,
दर्शन को दिल है दीवाना…………….
मुझ बेचैन की बहियाँ पकड़ लो,
भव से पार लगाना श्याम घर मेरे आना,
दर्शन को दिल है दीवाना…………….