
गिलहरी मैं तो पत्थर उठा नहीं पाई हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Gilahari Main To Pathar Utha Nahi Payi Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
Gilahari Main To Pathar Utha Nahi Payi Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
देख वानरों की सेवा महान,
मेरे दिल में जगे है अरमान,
मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई,
के भालू ले आई…….
बड़े बड़े वानरों की,
बडी बडी बात है,
मैं छोटी सी गिलहरी प्रभु,
मेरी क्या बिसात है,
मेरे दिल में जगे ये अरमान,
तेरी सेवा करू मैं मेरे राम,
मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई,
के भालू ले आई…….
छोटी सी सेवा,
स्वीकारो प्रभु जी,
सबको है तारा मोहे,
तारो प्रभु जी,
ले लो अपनी शरण में मेरे राम,
तेरी पूजा करू मै सुबहो शाम,
मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई,
के भालू ले आई…….
तेरी ये सेवा ना भूले रघुराई,
युगों युगों कथा तेरी जाएगी सुनाई,
तेरा रघुकुल पे है ये अहसान,
तेरे दिल में जगे ये अरमान,
तू तो पत्थर उठाय नहीं पाई,
के भालू ले आई…….