
गिरतों को जिसने संभाला Girton Ko Jisne Sambhala
#BhaktiGaane #LordHanumanSong #DevotionalSongs
Title : गिरतों को जिसने संभाला Girton Ko Jisne Sambhala
Album Name:Girton Ko Jisne Sambhala
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Ram Kumar Lakkha
Publishing Year:2019
Music Lenth: 8:54
Size:12 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
गिरतों को जिसने संभाला ऐसा है अंजनी लाला
पवनसुत बालाजी पवनसुत बालाजी
सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का
मिलता है प्यार मेरे बालाजी का
कामखेड़ा में जो भी आशा लेकर आते हैं
उन भक्तों की बाबा बिगड़ी बनाते हैं
किस्मत का खोलेंगे ताला ऐसा है अंजनी लाला
पवनसुत बालाजी पवनसुत बालाजी
भूत प्रेतों से यहां पीछा छुड़ा लो रे
कैसा भी हो संकट फंद कटा लो रे
खुश कर देगा बजरंग बालाऐसा है अंजनी लाला
पवनसुत बालाजी पवनसुत बालाजी
बालाजी के नाम की तो महिमा अपार है
युग युग से यह तो करे चमत्कार है
सबसे ही है जो निराला ऐसा है अंजनी लाला
पवनसुत बालाजी पवनसुत बालाजी
बालाजी के चरणो से प्रीत लगा लो रे
अपने जन्म को सफल तुम बना लो रे
कर देगा मेहर मतवाला ऐसा है अंजनी लाला
पवनसुत बालाजी पवनसुत बालाजी