
गोपियों की बात में ना आना Gopiyo Ki Baat Me Naa Anaa
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : गोपियों की बात में ना आना Gopiyo Ki Baat Me Naa Anaa
Album Name: Gopiyo Ki Baat Me Naa Anaa
Lyrics Written By:Laxmi Vardhan
Singer Name: Rajmani Arya
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 4:57
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
इन गोपियों की बात में ना आना,
मैया गोपियों की बात में ना आना,
कैसा आया मैया जमाना,
सुनो सुनो सुनो सुनो मइयां सुनो सुनो सुनो,
पहले घर ये भूलती है चोरी मुझे सिखाती है,
माखन मुख लिपटाती है फिर ये चोर बताती है,
मइयां मुझको बड़ा ये सताती,
हां इनका काम है मुझको सताना,
सुनो सुनो सुनो सुनो मइयां सुनो सुनो सुनो,
घर ये हमारे आती है आके शोर मचाती है,
मुझपे दोश लगाती है तुझको माँ भड़कती है.
मइयां फिर ये हसी उड़ाती,
इनको मिलता है झूठा बहाना,
सुनो सुनो सुनो सुनो मइयां सुनो सुनो सुनो,
दिन भर गऊ चराता हु सांझ ढले घर आता हु,
इतना मैं थक जाता हु तेरी गोदी सो जाता हु,
पीछे पीछे मैं कब इनके जाते,
लक्ष्मी वरदन तू ,माँ को बताना,
सुनो सुनो सुनो सुनो मइयां सुनो सुनो सुनो,