
गुजारा हों लगा है Guzara Hon Lagga Ae
#BhaktiGaane #LordDurgaSong #DevotionalSongs

Title : गुजारा हों लगा है Guzara Hon Lagga Ae
Album Name: Guzara Hon Lagga Ae
Lyrics Written By:Sandeep Mahi
Singer Name: Vikram Rathod
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:31
Size:8 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
चरना च लाया दाती मेरे जाहे दास नु,
कर के मेहर माये पूरी किती आस तू,
मसा मसा महरा दा इशारा हों लगा है,
तेरे दर आके माँ गुजारा हों लगा है,
ठेंगे खड़े रूले कई कष्ट सहारे माँ,
तति वाह न लगी आया जदो दा द्वारे माँ,
ओहदो तो ही कम मेरा सारा हों लगा है,
तेरे दर आके माँ गुजारा हों लगा है,
रोटी तो भी ऑखे राव मीद मीद हारे माँ,
सुनेगी जरूर रेह्न्दे ऐसे ही सहारे माँ,
ज्योत लाके तेरे कम सारा हों लगा है,
तेरे दर आके माँ गुजारा हों लगा है,
चंगी तरह देखि ऐसी ताकत लकीर दी,
जुलम भी सोहे वेखि पावर जागीर दी,
माहि ताहियो जग तो किनारा हों लगा है,
तेरे दर आके माँ गुजारा हों लगा है,