हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है खाटू श्याम भजन Haara Hoon Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Haara Hoon Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ ,
बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा …………….
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,
बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा है,
हारा हूँ बाबा …………….
तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो तो साँसें चलती हैं,
मुझे समझ ना आता है मेरी क्या गलती है,
हारा हूँ बाबा …………….
परिवार मेरा तेरे गुण है जाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है,
हारा हूँ बाबा …………….