
हमारो मन राधा ले गई रे Hamaro Man Radha Le Gai Re
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : हमारो मन राधा ले गई रे Hamaro Man Radha Le Gai Re
Album Name: Hamaro Man Radha Le Gai Re
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Shri Devkinandan Thakur Ji Maharaj
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:27
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
हमारो मन राधा ले गई रे,
राधा ले गई राधा ले ले रे,
हमारो मन राधा ले गई रे,
वो बृषवान दुलारी प्यारी किरत नन्द राज दुलारी,
अपने मुख से प्रेम की बाते मेरे कान में कह गई रि,
हमारो मन राधा ले गई रे…….
मन में बस गई प्यारी सूरत प्यारी प्यारी सूंदर मूरत,
सन मुख आके देखो मेरा हाथ पकड़ गई रि,
हमारो मन राधा ले गई रे…..
चाकर बन तेरी सेवा करू गा,
श्री चरणों में चित को धरु गा,
सेवा से वो जीवन मेरा धन करे गी रि,
हमारो मन राधा ले गई रे….